सोनभद्र

विद्युत के खम्भे से गिरकर संविदा कर्मचारी हुआ गंभीर

दुद्धी, सोंनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में लकड़ा बांध के समीप एक संविदा कर्मचारी जर्जर विद्युत के खम्भे पर काम करते समय खम्भे के साथ गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि धनौरा गांव में बीते कई वर्षों से जर्जर तार व पोल को दुरुस्त करने संविदा कर्मचारी राजेन्द्र पोल के खम्भे पर चढ़कर दुरुस्त कर ही रहा था, कि अचानक खम्भे जड़ से टूट गया और पोल वाले खम्भे के साथ गिर गया। घायलावस्था को देखते हुए मौके पर प्रदीप कुमार, अहमद, गंगा सहित अन्य लाइनमैनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जर्जर पोल के खम्भे व तार की स्थिति को दुरुस्त करने के लिये विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया था। फिर भी कोई कार्य तत्काल नही हो पाई। अवर अभियंता आर हरेश ने बताया कि घायल विद्युत संविदा कर्मचारी का इलाज कराया जा रहा है। कर्मचारी का हर सम्भव मदद किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App