आंगनबाड़ियों का प्री प्राइमरी क्लास के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
दुद्धी। बुधवार,27 जनवरी को बीआरसी, दुद्धी में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का चार दिवसीय प्री प्राइमरी प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सन्तोष सिंह ने कहा कि असहाय व निर्बल बच्चों की देखरेख व शिक्षा का कार्य पुनीत कार्य है। शासन द्वारा अब आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए प्री प्राइमरी क्लास का भी दायित्व निर्वहन करना पड़ेगा जो सौभाग्य की बात है।
सीडीपीओ श्री शैलेश प्रजापति ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही प्री प्राइमरी क्लासेज का भी संचालन होगा।इसके लिए फिलहाल आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।आगे शासन के निर्देशानुसार जो भी व्यवस्थाएं दी जाएंगी वो लागू की जाएगी।विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार के निर्देशन में आगे श्री संतोष सिंह,जितेन्द्र चौबे व प्रधानाध्यापक शकील अहमद ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ शिक्षक रामरक्षा, निरंजन,लल्लूराम,रंजीत यादव,देवेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे।