6 विकेटों से आगरा को हरा गढ़वा झारखंड की टीम सेमीफाइनल चक्र में

2 दिन विश्राम के बाद 29 को मेजबान टीम का होगा बीना से मुकाबला
अर्धशतकीय पारी खेलने वाले गढ़वा के प्रशांत हुए मैन ऑफ दी मैच
दुद्धी, सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। गढ़वा टीम के अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मध्यमक्रम के बल्लेबाज प्रशांत की आतिशी पारी की बदौलत गढ़वा की टीम ने आगरा को 6 विकेटों से हरा कर सेमीफाइनल चक्र में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। मैच की बावत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 34वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के छठवें मैच का टॉस आगरा के कप्तान मो. कासिम ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए आगरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें उद्घाटक बल्लेबाज सुभाष ने एक छक्का और 2 चौके की मदद से 23 बाल पर 21 रन व शिवम ने भी एक छक्का और 2 चौके की मदद से 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर पारी की अच्छी शुरुआत की। इसके अलावा फर्स्ट डाउन के बल्लेबाज राहुल ने 21 गेंदों पर एक छक्का की मदद से 20 रन बनाये। जबकि आगरा टीम की ओर से शादाब खान ने 2 छक्का और 7 चौकों की मदद से 35 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक नाबाद 49 रन बनाये। गढ़वा के गेंदबाजों में वी. मेहता ने अपने निर्धारित कोटे के 4 ओवरों में 34 रन खर्च करके 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा शुभम, सारीक व प्रशांत को एक-एक विकेट मिला। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गढ़वा की टीम 17.4 ओवर में अपने मात्र 4 विकेट खोकर ही जीत के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। गढ़वा के बल्लेबाजों मध्यमक्रम के बल्लेबाज प्रशांत ने 4 छक्का व 5 चौके की मदद से सर्वाधिक नाबाद 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सारिक ने 2 छक्का और 4 चौका की मदद से 40 तथा मोहित व वीरेंद्र ने क्रमशः 25 एवं 21 रनों के योगदान दिया।आगरा के गेंदबाजों में अभिषेक, शौजब, शादाब व निखिल को एक-एक विकेट मिला। इस प्रकार गढ़वा की टीम ने आगरा को 6 विकेटों से हराकर सेमीफाइनल चक्र में प्रवेश कर गई। मैच में बल्लेबाजी करते हुए शानदार नाबाद 56 रन व गेंदबाजी करते हुए एक विकेट अर्जित करने वाले गढ़वा के खिलाड़ी प्रशांत को मैन ऑफ द मैच घोषित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर हेमंत व इकबाल कुरैशी, स्कोरिंग निशांत मोहन व इरफान, कमेंट्री मु.शमीम अंसारी, सलीम खान व सुनील जायसवाल ने किया। आयोजन समिति के सचिव जबीं खान ने बताया कि 2 दिन पिच की मरम्मत के लिए विश्राम घोषित किया गया है। शुक्रवार को मेजबान टीसीडी की सीनियर टीम बीना से प्रथम चक्र का मैच प्रातः 10:00 बजे से खेलेगी।