गढ्ढे में तब्दील सड़क बनवाने की माँग को लेकर महिलाओं ने किया चक्काजाम
गढ्ढे में तब्दील सड़क बनवाने की माँग को लेकर महिलाओं ने किया चक्काजाम
बीजपुर(विनोद गुप्त):थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोडहर गांव की महिलाओं द्वारा गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क के अनुरक्षण की मांग को लेकर 1 घंटे तक सड़क जाम किए रखा मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा महिलाओं को समझा-बुझाकर जल्द ही सड़क का अनुरक्षण कराए जाने का आश्वासन देकर उन्हें मौके से हटाया गया l
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी रिहंद के राखी बंधा से राख परिवहन में लगे सैकड़ों ट्रकों के आवागमन के कारण बीजपुर डोडहर संपर्क मार्ग गड्ढे में तब्दील हो चुकी है l उक्त संपर्क मार्ग को बनवाने को लेकर यहां के विस्थापितों द्वारा कई बार परियोजना प्रबंधन एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही ना होने से निराश महिलाओं द्वारा सोमवार को सड़क पर पत्थर एवं झाड़ियां रखकर सड़क को जाम कर दिया गया l
मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक शेषनाथ मिश्रा द्वारा महिलाओं को किसी तरह से समझा-बुझाकर सड़क को खुलवाया गया इसके बाद आवागमन चालू हो सका l सड़क निर्माण ना होने से दिन प्रतिदिन क्षेत्रीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है l लोगों ने ग्रामीण संपर्क मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाए जाने एवं सड़क का अनुरक्षण कराए जाने की मांग किया है l
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि विस्थापितों की ओर से परियोजना प्रबंधन से वार्ता कर सड़क अनुरक्षण जल्द से जल्द कराए जाने का प्रयास किया जाएगा l