सोनभद्र

मनोज दीक्षित नें गरीबों असहायों में वितरित किये कम्बल

करमा /सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल).करमा ब्लाक के सरौली ग्राम पंचायत के राजस्व गाँव अतरौली राजा अपने आवास पर युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी श्री मनोज कुमार दीक्षित के द्वारा पच्चास परिवारों में कम्बल का वितरण किया गया।श्री दीक्षित ने बताया कि भीषण ठंढ को देखते हुए आज कम्बल का वितरण किया जा रहा है।कम्बल वितरण का कार्यक्रम बीते राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भी किया जा चूका हैं।अत्यधिक शीतलहर को देखते हुए।पुनः जरूरतमन्दों में कम्बल का वितरण किया जा रहा है।क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा होता है। गरीबो जरूरतमन्दों की सेवा करके मानव जीवन को सार्थक करने का प्रयास किया जा रहा है।अपना पेट तो सब कोई भर लेता है लेकिन असली इंसान वही होता हैं जो दूसरों के काम आवे।हमारे ग्राम पंचायत सरौली में ही कुछ ऐसे परिवार है जो बिना गर्म वस्त्र को ठंढ का समय काटने के लिए मजबूर है। उन्होंने बताया कि जरूरतमन्दों का मदद करके ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे जीवन का सबसे अहम कार्य आज ही पूर्ण हुआ हो।कम्बल वितरण कार्यक्रम लगभग पिछले चार सालों से आयोजित किया जा रहा है और आगे भी आयोजित किया जाता रहेगा। कम्बल वितरण के दौरान छोटू यादव, जगदीश, कल्लू पटेल, राजू ,तपेसरी, महराजी, रमेश, कलावती, धनशिरा, शुकरी, समेत पच्चासो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App