सोंनभद्र। झारखंड गढ़वा जिले के बंशीधर नगर में हो रहे बैडमिंटन टूर्नामेंट में दुद्धी की टीम पहुँचा सेमीफाइनल में। हैपी क्लब बंशीधरनगर द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि निजी विद्यालय परिसर में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।
जिसमें रविवार की शाम को बंशीधर नगर और दुद्धी के बीच क्वाटर फाइनल मुक़ाबले में दुद्धी अपनी जीत हासिल कर सेमीफानल में पहुँच गई है। दुद्धी की टीम सेमीफाइनल में गढ़वा की टीम से 26 जनवरी को खेलेगी। मैन ऑफ द मैच आकाश जायसवाल दुद्धी को पुरस्कृत किया गया है।