


सोनभद्र (मु.शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवम भारतीय शिक्षण मण्डल,काशी प्रान्त के संयुक्त सत्प्रयास से कर्तव्य बोध दिवस, 2021 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ0 घनश्याम सिंह पी0जी0 कालेज,वाराणसी में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में प्रो टी0एन0 सिंह,कुलपति,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ,वाराणसी के करकमलों द्वारा स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रामजीत यादव को उनकी सेवाओं के लिए अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मां सरस्वती के बरदपुत्र डॉ यादव के सम्मान की खबर मिलते ही उनके शिष्यों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। एक ओर जहां डॉ रामजीत यादव ने सम्मान देने वाले विभूतियों के प्रति आभार प्रकट किया है वहीं दूसरी ओर नगर के बुद्धिजीवी वर्ग ने डॉ यादव के शिक्षणेत्तर गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है।