सोनभद्र
रिहंद में किया गया कोविड 19 वैक्सीन का शुभारंभ
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन के धनवंतरी चिकित्सालय में शुक्रवार की सुबह वैश्विक महामारी कोविड 19 की रोकथाम की कड़ी में वैक्सीन लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया | वैक्सीन सबसे पहले चिकित्सालय के फ्रंट लाइन हैल्थ केयर वर्कर्स एवं वहाँ के चिकित्सकों को लगाया गया | वैक्सीन लगाने का कार्य चयनित राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से धनवंतरी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिकारी डा रेनू सक्सेना ने सबसे पहले कोविड 19 का वैक्सीन लगवाया। वैक्सीन लगवाने वालों में चिकित्सालय के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ मुकुल सक्सेना के साथ-साथ अन्य चिकित्सक व चिकित्सालय के कर्मी शामिल थे।