क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने किया रिहंद स्टेशन का निरीक्षण
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीस सेन ने एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन का निरीक्षण कर के विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बुधवार को रिहंद में पहुँचने पर सर्वप्रथम शिवालिक अतिथि गृह में स्टेशन के उच्चाधिकारियो द्वारा उन्हे गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री सेन द्वारा सर्वप्रथम इकाई 6 के डी जी हाल का निरीक्षण किया गया। अगली कड़ी में उन्होने स्टेशन के कंट्रोल रूम का अवलोकन कर के वहाँ की वस्तुस्थिति से अवगत हुये | तत्पश्चात उन्होने इकाई 3 के एफ़ जी डी का निरीक्षण किया |
निरीक्षण के पश्चात श्री सेन ने स्टेशन के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित कार्यकारी निदेशक के सम्मेलन कक्ष मे स्टेशन के उच्चाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर उनसे स्टेशन के संदर्भ में अन्य जानकारियाँ प्राप्त करने के उपरांत उन्हे आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये | गुरुवार की सुबह रिहंद प्रस्थान से पूर्व उन्होने वृक्षारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री सेन के साथ मुख्य रूप से कार्यकारी निदेशक (रिहंद ) बालाजी आयंगर , महाप्रबंधकगण एवं अन्य विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे।