किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत प्रदर्शनी व मेला का आयोजन किया गया
वैनी /सोनभद्र (राजन गुप्ता)
नगवां ब्लाक के परिसर में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिस आयोजन का उद्घाटन सदर विधायक श्री भूपेश चौबे जीने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। परिसर में कृषि विभाग इंडियन बैंक शाखा खलियारी इफको नेडा रेशम विभाग मत्स्य विभाग बाल विकास परियोजना स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग द्वारा स्टाल लगाए गए थे। जिसमें किसानों एवं उपस्थित जनसमूह को जानकारी कराई गई सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में तथा सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानकारी कराई गई।
समारोह में उपस्थित विपणन निरीक्षक श्री अरुण तिवारी द्वारा उपस्थित किसानों को धान खरीद के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के 5 लाभार्थी स्वच्छता कार्यक्रम में 5 शौचालय के लाभार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा 5 किसानों को इंडियन बैंक शाखा खलियारी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री देवेंद्र कश्यप द्वारा 12 लाख 14 हजार का किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। समारोह का संचालन श्री श्याम सुंदर पांडे जी द्वारा किया गया समारोह में मुख्य रूप से भाजपा नेता आलोक सिंह महेश खरवार देवी सिंह संयुक्त कृषि निदेशक उप कृषि निदेशक श्री दिनेश कुमार गुप्ता मस्त निदेशक एबीएसए बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं नोएडा के अधिकारी रेशम विभाग के अधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनता ने भाग लिया।