भगवान राम के शोभा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत जय श्री राम के नारो से गूंज उठा पूरा कस्बा
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि 8318670533) श्री राम मंदिर निर्माण सहयोग के लिये निकली जन जागरण शोभायात्रा रविवार को दोपहर में म्योरपुर पहुची शोभायात्रा का स्वागत हिंदू संगठन के लोगों ने स्वागत किया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहरलाल की अगुवाई में जन जागरण यात्रा का शुभारंभ कुंडाडीह के चढ़ाई के पास से निकाला गया इस दौरान जय श्री राम के नारे से पूरा म्योरपुर कस्बा भगति मय हो गया जन जागरण यात्रा पूरा कस्बा भर्मण करने के बाद पतेरीटोला के पास समाप्त हुआ। जन जागरण यात्रा बभनी के लिए प्रस्थान हुआ।इस दौरान भाजपा महामंत्री जीत सिंह खरवार ,भाजपा मण्डल महा मंत्री सुजीत कुमार सिंह,जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश जायसवाल,भजमुयो मंत्री मोनू जायसवाल जिला सह संयोजक आईटी अमित रावत,अमरकेश सिंह दीपक सिंह, मंडल अध्यक्ष श्री मोहरलाल खरवार , विशाल, शशांक,विष्णु कांत दुबे , रघुवर पनिका, होरीलाल पासवान ,रामसहाय रौनियार समेत आदि लोग मौजूद रहे। वही सुरक्षा व्यवस्था में म्योरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह दल बल के साथ मुस्तैद नजर आए।