सोनभद्र
श्रीराम नाम के जयकारे के साथ निकली जनजागरण यात्रा
दुद्धी, सोनभद्र- विश्व हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अगुवाई में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह अभियान का जन जागरण रथ मंगलवार को तहसील मुख्यालय पहुंचा। भाजपा एवं सहयोगी संगठनों के लोग उसकी भव्य आगवानी करते हुए उसे कनहर नदी तट पर ले गए| शिव मंदिर में बकायदे पूजन अर्चन के बाद भगवान के स्वरूप धरे बच्चों से सजे रथ के साथ नगर में शोभा यात्रा का शुभारंभ शंखनाद से किया| इसके पश्चात बीडी पत्ता गोदाम,माँ काली तिराहा,संकट मोचन मंदिर,मुख्य चौक,तहसील तिराहा,टाउन क्लब मैदान होते लोगों का भारी कारवाँ रामनगर की ओर कुंच किया| इस दौरान श्रीराम मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक दान देकर पुण्य का भागी बनने की अपील की गई।