ठंड और कोहरे की मार बिजली बीमार अधिकारी मस्त, कर्मचारी पस्त, उपभोक्ता त्रस्त
बीजपुर (विनोद गुप्त) पिपरी से आने वाली 33 हजार की लाइन साल 2021 जनवरी से ही खराब चल रही है। बताया जाता है कि चार छः घण्टे बिजली कभी कभी आती तो है लेकिन कब चली जाती है अब तो कोई बताने वाला भी नही है। जानकारी के अनुसार अत्यधिक ठंड और कोहरे की मार से आएदिन 33 हजार की लाइन का जर्जर उपकर बन्द हो जा रहा है। आये दिन मेन लाइन में फाल्ट से यूपीपीसीएल के अधिकारी जहाँ मस्त हैं तो निचले स्तर के कर्मचारी फाल्ट ढूढने ढूढते अब पस्त हो गए हैं । वहीं भीषण ठंड में आएदिन बिजली आपूर्ति बेपटरी हो जाने से शिकायत करते करते उपभोक्ता भी त्रस्त हो गए हैं। लगभग 20 दिनों से बिजली आपूर्ति बेपटरी होने से नधिरा , बभनी , म्योरपुर , बीजपुर सहित सैकड़ों गाँवों में लोगों की रात अंधेरे में गुजर रही है तो लोगों के सामने पेयजल की समस्या उतपन्न हो जा रही है। बताया जाता है कि रविवार की रात से 33 हजार की मेन लाइन में पुनः फाल्ट आ गया है जिसके कारण सैकड़ो गाँवों की बिजली गुल है। बिजली बिभाग के अधिकारी कर्मचारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। इसबाबत जब जेई महेश कुमार से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्हों ने फोन नही उठाया। हलाकि खबर लिखे जाने तक शाम को फाल्ट दुरुस्त कर आपूर्ति तो बहाल करा दी गयी है लेकिन यह आपूर्ति कब बन्द हो जाएगी किसी को पता नही है।