पुलिस कम्युनिटी के तहत बांटी गई इमदाद,चेहरे खुशी से खिल उठे
सोनभद्र (अनुराग कुमार) पुलिस कम्युनिटी के तहत बांटी गई इमदाद,चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस और पब्लिक के बीच अकारण भय व अपनी समस्याओं को उनके समक्ष न रख पाने का दंश गरीबों असहायों में हमेशा बनी रहती है।लेकिन इसी बीच की खाई को पाटने का काम पुलिस कम्युनिटी कर रही है कि पुलिस उनकी साथी है और उनके लिए भी बनी है।इसी क्रम में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तेंदुहार गांव में पुलिस कम्युनिटी कार्यक्रम के माध्यम से गरीबों असहायों के हृदय को छूने का प्रयास पुलिस ने किया।
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी घोरावल संजय वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह व उभ्भा चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने गरीब,असहायों व महिलाओं में कंबल,स्कूली बैग,बालीबाल नेट व अन्य रोजाना उपयोग की वस्तुओं को वितरित किया और निर्भीक रहने का संदेश दिया।इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण की बात कही गयी।उधर सरकारी इमदाद पाकर गरीबों व असहायों के चेहरे खिल उठे।