सोनभद्र
एसडीएम दुद्धी ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि 8318670533)
म्योरपुर- शनिवार को उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतगणना स्थल हेतु चयनित श्री राम डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया।मौके पर उपस्थित एडीओ पंचायत अजय सिंह व ग्राम प्रधान रामदयाल प्रजापति से चयनित मतगणना स्थल के बारे में जानकारी लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।उन्होंने बताया कि इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में श्री राम डिग्री कालेज को मतगणना स्थल हेतु चयनित किया गया है।इससे पूर्व के पंचायत चुनाव में बिड़ला विद्या मंदिर इंटर मीडिएट कालेज को मतगणना स्थल बनाया गया था।उन्होंने आगे बताया कि बूथों के हिसाब से फोर्स की भी व्यवस्था की गई है।अतिसंवेदनशील ,संवेदन शील,व नक्शल प्रभावित बूथों के लिए अगल से फोर्स की व्यवस्था की जाएगी।