कोविड वैक्सीन के टीके का टीकाकरण किया गया
वैनी/ सोनभद्र (राजन गुप्ता)
विकास खंड नगवां के वैनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार के दिन विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण कोविल्ड वैक्सीन के टीके का टीकाकरण किया गया। जिसमें प्रथम चरण में स्वास्थ विभाग से जुड़े करीब 100 लोगों पर टीका लगाकर एवं उनको टीम के द्वारा निगरानी में रखकर आधे घंटे बाद छोड़ा गया। इस दौरान वैक्सीन लगवाने वाले को कोई भी दिक्कत नहीं हुई टीम में मुख्य रूप से मौजूद लोगों में पर्यवेक्षक के रुप में डिप्टी सीएमओ डॉक्टर प्रेम नाथ सिंह डॉक्टर नीतिश मिश्रा w.h.o. से अनिल सिंह सीडीपीओ नगवा हरिमोहन संयोजक के रूप में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नगवा डॉक्टर रविंद्र बींद वॉलिंटियर मे सुनीता नीलम गीता बबीता सुरक्षा में रायपुर थाने के सिपाही राजेंद्र यादव सत्यजीत यादव वही मानिटरिंग में सोनू देवी एवं धनराशि देवी आदि लोगों की ड्यूटी लगी रही। इस दौरान सभी टीका लगवाने वाले स्वास्थ कर्मी उत्साहित नजर आए वही मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम कृपा शंकर पांडे एवं सदर सीओ अभिनय यादव अस्पताल में पहुंच जांच मुआयना किया एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।