सोनभद्र
दुद्धी एसएचओ पंकज सिंह के सराहनीय पैरवी से पाक्सो एक्ट के आरोपी को मिली सजा
दुद्धी/सोनभद्र (मु शमीम अंसारी/भीम जायसवाल) दुद्धी एसएचओ पंकज सिंह के सराहनीय पैरवी से पाक्सो एक्ट के आरोपी को मिली सजा। दुद्धी थाने पे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 205/2016 आइपीसी की धारा 363, 366, 354 भादवि एवं 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बंधित आरोपी प्रेमसागर पुत्र भोला निवासी पुनर्वास महुअरिया दुद्धी के विरुद्ध लगातार किये गये सराहनीय प्रयासो,पैरवी के बदौलत माननीय एएसजे स्पे जे पाक्सो न्यायालय द्वारा आरोपी उपरोक्त को 3 वर्ष के कारावास सहित 20000 हजार रूपये के अर्थदण्ड तथा अर्थदण्ड न जमा करने पर 6 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी।