सोनभद्र

किसान कल्याण मिशन के तहत हुआ किसान मेले का आयोजन

करमा/सोनभद्र (चन्द्र मोहन शुक्ला) किसान कल्याण मिशन कार्य क्रम के तहत स्थानीय विकास खण्ड के जूनियर हाई स्कूल करमा के परिसर में कृषि मेला तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संचालित योजनाओ की जानकारी दी गयी तथा मुख्य मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास बनाये जाने का स्वीकत पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार का पूरा प्रयास है कि किसानों को उनकी उपज का भरपूर लाभ मिले । वैज्ञानिक तकनीकी पर आधारित कम लागत वाली ऐसी फसलें बोयी जाय जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो। धान व गेहूं की फसल के अतिरिक्त कम खर्च हो और लाभ ज्यादा हो।मधुमक्खी पालन, मसरूफ की खेती ,मत्स्य पालन, दलहन, तिलहन, पपीता की खेती को अपना कर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं । जब।हमारे किसान आत्मनिर्भर होगें तो देश भी आत्मनिर्भरता की बढ़ेगा । विधायक ने कहा कि अब किसान भाईयों को पुरानी विधि से की जाने वाली खेती छोड़ कर वैज्ञानिक तकनीकी अपना कर खेती करना होगा तभी इस महंगाई मे आय बढ़ायी जा सकती है । यह कार्य क्रम इसी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आयोजित किया गया है । कार्यक्रम को कृषि वैज्ञानिक पी के सिंह के अलावा अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी करमा उमेश सिंह ने विस्तार से संबोधित किया । इस अवसर पर उदय नाथ मौर्य, विपिन तिवारी, राजेश मिश्र, विकास सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, मनीष मिश्र, आनन्द पटेल छोटू ,पटेल सी बी सिंह उपस्थित रहे।
इसके पूर्व कार्य क्रम उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया । सास्कृतिक कार्यक्रम व स्वागत गीत के माध्यम से आये सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । टिकुरिया निवासी रामकिसुन जो कुष्ठ रोग से ग्रसित है सर्व प्रथम मुख्य मंत्री आवास योजना का स्वीकत पत्र विधायक अनिल कुमार मौर्य द्वारा प्रदान किया गया । इसके बाद सभी लाभार्थियों को आवास बनाये जाने का स्वीकत पत्र प्रदान किया गया । रामेश्वर देव पाण्डेय को रोटावेटर तथा कलावती देवी को थ्रेसर कृषि यंत्र के रूप में प्रदान किया गया ।मत्स्य पालन के लिए स्वीकत पत्र जीरा देवी को दिया गया । इसके अलावा गोपाल शरण वर्मा, सत्येन्द्र कुमार सिंह , कयूम खान, शब्बीर अहमद खान को उद्यान विभाग द्वारा प्रगति शील किसान के रूप मे सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App