सोनभद्र
विभिन्न धाराओं के आरोपी को सरईगढ़ चौकी प्रभारी ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
वैनी/ सोनभद्र (राजन गुप्ता)
रायपुर थाना क्षेत्र के सराईगाढ चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे वांछित अपराधी को सर ईगाढ़ चौकी इंचार्ज द्वारा पकड़ कर जेल भेजा गया। काफी दिनों से फरार अपराधी जो कहीं भागने के फिराक में था। जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के मझुई गांव निवासी बनारसी यादव पुत्र शिवनाथ यादव 55 वर्ष जो कई महीनों से फरार चल रहा था जिसके ऊपर 147 148 149 323 504 506 325 308 कुल 8 धाराओं का वांछित मुजरिम था। वह सोमवार को सुबह सर ईगाढ़ चौकी क्षेत्र से चंदौली बॉर्डर के करीब से कहीं भागने की फिराक में था तभी सर ईगाढ़ चौकी इंचार्ज कुमार संतोष को सूचना मिली सुचना के अनुसार चौकी इंचार्ज ने घेराबंदी बनाकर उसको गिरफ्तार कर लिया और वैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर मेडिकल कराने के बाद उसको जेल भेज दिया ।