सोनभद्र

दो दिवसीय अंतरराज्यीय बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

बीजपुर(विनोद गुप्त)कोविड 19 के तहत संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरिहवा के अध्यक्ष मनीराम गुप्ता द्वारा सोमवार को सभी खिलाड़ियों को मास्क वितरित किया गया ततपश्चात संघर्ष फ़्रेंड्स क्लब बकरिहवा के तत्वावधान में 10 वीं अंतरराज्यीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता महाकुम्भ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति मोहम्मद जहीर मिर्जा वन क्षेत्राधिकारी जरहा द्वारा पूजन अर्चन कर फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति डॉ. हेमंत कुमार, सहित डॉ. रामप्रसाद गौड़, प्रबंधक वृजेश कुमार सिंह, सहित अन्य अतिथियों को माल्यापर्ण कर प्रथम दिन के मैच की शुरुआत की गई ।ततपश्चात बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ तालियों की गड़गड़ाहट और जोशोखरोश के साथ किया आरम्भ हुआ। पहले दिन का उद्घाटन मैच बकरिहवा व लीलाडेवा के बीच खेला जा रहा है। दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश , छतीसगढ़, झारखंड, उत्तरप्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से मिला कर कुल 32 टीमें भाग लेंगी। इसअवसर पर संघर्ष फ्रेंड्स क्लब के संस्थापक सन्तोष श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष श्यामलाल जायसवाल, आलोक सिंह, रामनरेश प्रजापति, कृष्ण मुरारी जायसवाल, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App