सोनभद्र
जोरमां बाबा पहाड़ी पर श्रीमद् भागवत कथा 16 से शुरू
विंढमगंज,सोनभद्र (राम आशीष यादव/विमल यादव)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ ग्राम पंचायत में परासपानी टोला स्थित श्री जोरमा बाबा पहाड़ी पर सोलह जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा ।जोरमा बाबा पहाड़ी के मुख्य पुजारी राम लखन बियार ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से पहाड़ी के नीचे तलहटी में स्थित मेला क्षेत्र के प्रांगण में 16 से 22 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।कार्यक्रम की संयोजक बिमला देवी माई जी ने बताया कि श्री अयोध्या धाम से पधारे परम पूज्य श्री इन्द्रभूषण दास जी महाराज सातदिवसीय कथा का प्रवचन करेंगे। जाताजुआ,महुली तथा जोरुखाड़ ग्राम पंचायतों के सीमा क्षेत्र में विस्तृत जोरमा बाबा की सिद्ध पहाड़ी के नीचे कथा आयोजित किए जाने की खबर से क्षेत्र में खुशी व्याप्त है।