दुद्धी बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी भंग, एल्डर कमेटी गठित
दुद्धी, सोनभद्र- स्थानीय कचहरी परिसर में शुक्रवार को सम्पन्न हुई दुद्धी बार एसोसिएशन की बैठक में नई कार्यकारिणी की गठन को लेकर वर्ष भर के लेखा-जोखा एवं परिचर्चा के बाद वर्तमान कार्यकारिणी भंग कर दी गयी।बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल की वर्ष भर की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने बार हित में बेहतरीन सहयोग के लिए पदाधिकारियों समेत सभी सम्मानित सदस्यों का आभार जताया। बैठक में 12 जनवरी तक सभी सदस्यों द्वारा सदस्यता शुल्क जमा कराकर, मतदाता सूची प्रकाशित करने एवं 19 जनवरी को नई कार्यकारिणी के गठन हेतु एल्डर कमेटी गठित कर,चुनाव कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।जिसके बाद अध्यक्ष ने वर्तमान कार्यकारिणी भंग करने की घोषणा की और एल्डर कमेटी के चेयरमैन के लिए अशोक कुमार का नाम प्रस्तावित किया।जिसका ध्वनिमत से समर्थन सदन ने किया।चेयरमैन के अलावा रामअजोर भारती,रामदुलारे गुप्त, अरुणोदय जौहरी व सुरेश चंद पांडेय को एल्डर कमेटी मेम्बर बनाया गया है।इस मौके पर पदाधिकारियों के अलावा सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।