विद्युत विभाग के छापेमारी से उपभोक्ताओं में हड़कम्प
करमा /सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल) करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह गांव में बिजली बिभाग की टीम द्वारा विनय कुमार गुप्ता जे. ई. के नेतृत्व में घर घर जाकर विद्युत कनेक्शन का जाँच किया गया ।
बकाया विद्युत विल जमा कराने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया गया ।नये कनेक्शन दिए जाने की विधिवत जानकरी भी दी गयी । जे ई विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम अट्ठारह घंटे विजली की आपूर्ति की जाय। इसके लिए पूरे गांव में वैध कनेक्शन हो तथा हर महिने बिजली का बिल समय समय पर जमा होता रहे। टीम मे इन्द्रजीत सिंह अखिलेश सिंह के अलावा लाइन मैन रवि करन चौहान तथा संदीप भी शामिल रहे।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बड़े बकायेदारों में18लोगों का कनेक्शन काटा गया तथा छोटें बकायेदारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया लोगोंकी सुविधा हेतु 8/1/21 को भरकवाह में कैम्प लगाया जायेगा जिससे लोग अपना बिल जमा कर सके।