सोनभद्र
अनपरा एसएसआइ सर्वानन्द यादव का हुआ भावबिनी विदाइ
अनपरा/सोनभद्र अनपरा एसएसआइ सर्वानन्द यादव का हुआ भावबिनी विदाइ। आपको बताते चले के एसएसआइ सर्वानन्द यादव और एसआइ छोटू राम अनपरा थाने मे तकरीबन 2 वर्ष तक तैनात थे। इस दौरान अपने व्यवहार कुशलता से दोनो पुलिसकर्मी ने अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। अनपरा एसएसआइ सर्वानन्द यादव का तबादला मिर्जापुर हुआ है। सर्वानन्द यादव सोनभद्र जिले मे तकरीबन 6 वर्ष तक अपनी सेवा दिये है।
लोगो ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुये कहा के उनके द्वारा आमजनमानस के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध स्थापित कर एक मिसाल कायम किया गया है। इसके बाद वहा मौजूद तमाम लोगो सहित पुलिसकर्मियों ने सर्वानन्द यादव को फूलो की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान पूर्वक विदाई दी। इस अवसर पे अनपरा एसएचओ विजय प्रताप सिंह,कांस्टेबल संतोष यादव, सरफराज खान सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।