बीजपुर की एंटी रोमियो टीम ने अम्बेडकर इण्टर कालेज रजमिलान मे छात्राओ को आत्मरक्षा के गुर बता जागरुक किया
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्ता) पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देश में महिला सुरक्षा एवं जागरुकता हेतु चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत जनपद के थाना बीजपुर की एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अम्बेडकर इण्टर कालेज रजमिलान, थाना बीजपुर, सोनभद्र पहुंचकर विद्यालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताते हुए जागरुक किया गया । इसी प्रकार जनपद के विभिन्न थानों की एण्टीरोमियो टीमों द्वारा भी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों के आस-पास घूमने वाले अराजक तत्वों की चेकिंग कर उन्हें आवश्यक हिदायत तथा चेतावनी दी गयी तथा छात्राओं से सम्पर्क कर उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा हेल्पलाइन नम्बरों आदि के विषय मे जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर निर्भीक होकर पुलिस को जानकारी देने हेतु बताया गया।