सोनभद्र
मृतक सफाई कर्मचारी को दी श्रद्धांजलि
दुद्धी / सोनभद्र। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारी रामस्वरूप की सड़क दुर्घटना में हुई निधन पर आज दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।आज उनकी आत्मा की शांति के लिए दुद्धी ब्लाक परिसर में आज दो मिनट का मौन रखा गया। ए डी ओ पंचायत रविदत मिश्रा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया।शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ए डी ओ पंचायत ने कहा कि सफाई कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत काफी दुःखद है।इस दौरान उमेश कुमार शर्मा,विनोद कुमार पासवान, सुनील कुमार भारती, प्रसाद मौर्या,राधेश्याम,अजय कुमार ओझा,सुरेन्द्र कुमार भारती, राजेश कुमार रावत,राजेश कुमार ,जय प्रकाश,मंजू मौर्या, रेखा देवी,मनोरमा देवी,शम्भु नाथ सहित अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।