विंढमगंज में नाली का पानी निकास न होने से दुकान में घुसे जाने से दुकानदारों में आक्रोश
विंढमगंज,सोनभद्र(राम आशीष यादव)
बीडीओ, एडीओ पंचायत व सेक्रेटरी की उदासीन रवैये से बूटबेढ़वा ग्राम पंचायत में नाली की पानी की निकासी न होने से नाली का पानी दुकान में घुस रहा है जिसके कारण दुकानदार परेशान हैं,रहवासियों को भी गन्दगी के कारण आने जाने में परेशानी हो रही है ।इस संदर्भ में कई बार ब्लॉक के बीडीओ, एडीओ पंचायत व सेक्रेटरी सहित उपजिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।
दुकानदार द्वारा भी कई बार इस संदर्भ में कई बार सचिव को जानकारी दिया गया लेकिन कोई हल नहीं निकला ।लगता है कि जिम्मेदार अधिकारी कोरोना काल में किसी घटना या दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं कि किसी की गिरने से मौत हो जाये या गंदगी से किसी की बीमारी से मौत हो जाये तभी उनकी कुम्भकर्ण वाली नींद खुलेगी अन्यथा ऐसे जिम्मेदार अधिकारी चुपचाप बैठे रहेंगे । सफाईकर्मी तो कभी दिखाई ही नहीं देते,उनकी बात जुदा है। सुरेन्द्र जायसवाल, ओमप्रकाश यादव,नंदकिशोर गुप्ता सहित विंढमगंज के रहवासियों ने नाली की सफाई ठीक ढंग से हो जाये , इसके लिए नवागत जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि ऐसे अधिकारियों को अविलंब हटाया जाए जो गैर जिम्मेदार हैं साथ ही नाली की सफाई कराया जाए जिससे मोदी जी का स्वच्छता अभियान को मुंह चिढ़ाने वाली कहानी चरितार्थ न हो।