सोनभद्र
सपा कार्यकर्ताओं ने लगाई जन चौपाल
दुद्धी,सोंनभद्र। समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम (जन चौपाल) के क्रम में आज दिनांक 2 जनवरी शनिवार को विधानसभा दुद्धी के ग्राम पंचायत रनदह, सेक्टर आसनडीह में रामरूप गौड़ तथा सुमेर सिंह के नेतृत्व में किसान जन चौपाल लगाकर बीजेपी सरकार की गलत नीतियों द्वारा लाई गई किसान कानून की विस्तृत जानकारी देते हुए काला कानून के रूप में बताया तथा उस कानून से किसानों को होने वाली घाटा और दुर्दशाओं के बारे में बताते हुए जागरूक किया। इस कार्यक्रम के दौरान सेक्टर अध्यक्ष मान सिंह गौड़, भगवान दास, राजा राम गुरु जी, कमलेश जी, राम सिंगार, रामधनी ,राम चरण, राम गहन, बद्रीनारायण, रामदास ,गोपाल गोंड के साथ साथ ग्राम के काफी किसान उपस्थित रहे।