सोनभद्र
अज्ञात वाहन ने बिजली का पोल तोड़ा आपूर्ति बंद
बीजपुर (विनोद गुप्त )नधिरा सबस्टेशन से बखरीहवा फीडर के लिए दर्जनों गाँवों को आपूर्ति की जाने वाली बिजली 01 जनवरी की रात से बन्द हो गयी है। बताया जाता है कि इंजानी रेंज आफिस के आस पास अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे लगे बिजली पोल को तोड़ कर जमींदोज कर दिया है तभी से दर्जनों गाँवो की आपूर्ति बंद होने से अंधेरा पसरा पड़ा है। इसबाबत जानकारी लेने पर बताया गया कि इस इलाके में बिजली पोल कहीं नही है फिलहाल नए पोल की ब्यवस्था होने तक नेमना , जरहा, महुली, रजमिलान, पिंडारी, इंजानी, लीलाडेंवा , खम्हरिया, झीलों सहित दर्जनों गाँवों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। क्षेत्रीय लाइन मैन से जानकारी लेने पर बताया गया कि अभी पोल नहीं है ब्यवस्था में लगे हुए है सम्भवतः शाम तक पोल ब्यवस्था होने पर गाड़ कर आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।