सोनभद्र
जय बजरंग सेवा समिति ने जलवाए अलाव
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा बाजार में जय बजरंग सेवा समिति ने पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए बाजार के सभी टोले और चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कर लोगो को ठंड से बचाने का प्रयास कर रही है। समिति के अध्यक्ष गणेश जायसवाल ने बताया कि लीलासी मोड़ बलियरी रॉड,हवाई पट्टी तिराहा,गुरुद्वारा, हॉस्पिटल रोड आदि स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है।समिति इसके पूर्व भी छठ पूजा में वर्ती महिलाओ की मदद किये थे। साथ ही गरीब दुखिया की मदद करते रहते है। श्री जायसवाल ने कहा कि समाज मे सेवा करने का मौका सभी को नही मिलता है मौका उन्ही को मिलता है जिन पर ईश्वर की कृपा होती है सेवा भाव से भगवान भी प्रसन्न रहते है