म्योरपुर मे ड्रोन कैमरे से कराया गया सर्वे
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर विकास खंड के म्योरपुर,हरहोरी तथा करकोरी गांव में मंगलवार को भारतीय सर्वेक्षण विभाग की चार सदस्यीय टीम ने स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन कैमरा से सर्वे का कार्य किया। कैमरे से गावो मे बने मकानो और आवासो का रिकार्ड तैयार किया जा रहा है। उसी के आधार पर लोगो को स्वामित्व का अधिकार दिया जायेगा। लेखपाल सुरेंद्र नाथ पाठक ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश पर सारे ग्राम पंचायतो मे निवास करने वाले ग्रामीण जनता के द्वारा बनाए गए आवास, मकान घर का हवाई सर्वे किया जा रहा है। इसे स्वामित्व योजना का नाम दिया गया है। स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन फ्लाइंग से आबादी क्षेत्र का फोटो तैयार किया जा रहा है। आबादी क्षेत्र का नक्शा तैयार किया जायेगा। इन आबादी क्षेत्र में रह रहे लोगो को स्वामित्व योजना के तहत नंबरिंग करके मार्क दिया जाएगा, ताकि शासन को सही-सही जानकारी दी जा सके। बताया कि टीम को गावों में ले जाकर के ड्रोन फ्लाइंग से आबादी क्षेत्र का नक्शा तैयार कराया जा रहा है। ड्रोन फ्लाइंग के दौरान जो भी आबादी क्षेत्र का फिगर खीचा जायेगा उस पर गहनता के साथ नजर रखी जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी इलाका इस स्वामित्व योजना के तहत कराये जा रहे ड्रोन फ्लाइंग में छूट न जाये।