सोनभद्र
आपसी विवाद मे रेणुकूट मे चाकू से हुआ हमला
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) आपसी विवाद मे चाकू से हुआ हमला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेणुकूट चौकी क्षेत्र के शिवा पार्क क्षेत्र में दो पड़ोसियों के बीच विवाद होने के बाद राहुल रावत ने विनय सोनी पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से हुये हमले मे विनय सोनी हुआ घायल। रेणुकूट पुलिस ने युवक चौकी ले आइ। रेणुकूट चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह ने बताया कि उक्त मामले मे तहरीर प्राप्त हो गया है अग्रिम कारवाइ की जा रही है।