सोनभद्र

ओभर लोड बालू लदी 16 ट्रकों पर कारवाई, गाड़ी छोड़ भागे ट्रक ड्राईवर

परिवहन, खनन, राजस्व, पुलिस की सयुक्त टीम ने छापेमारी कर किया कार्यवाही

कोन/सोनभद्र (आनन्द जायसवाल)
स्थानीय थाना क्षेत्र के चांचिकाला कोन मार्ग पर सोमवार की रात्रि झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के खोखा गांव के सोन नदी से बालू लेकर आ रहीं ओभर लोड बालू लदी 16 ट्रकों पर जनपद की सयुक्त टीम ने कार्यवाई की जिससे खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया ज्यादा तर ट्रक ड्राईवर गाड़ी छोड़ भाग निकले। बता दे कि जनपद में ओभर लोड परिवहन को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने टीम गठित किया है जिसमे कोन क्षेत्र से लगातार शिकायत जा रही थी कि झारखंड से ओभर लोड बालू का परिवहन नक्तवार नैकाहा चाचीकला मार्ग से कोन होते हुए जनपद के बाहर भेजी जा रही है जहां ओभर लोड से राजस्व को प्रतिदिन भारी नुकसान हो रहा है वही कोन तेलगु डवा मार्ग भी बालू के ट्रक से पानी गिरने से खराब हो रहा जिसको संज्ञान में लेते हुए।

उपजिलाधिकारी ओबरा प्रकाश चन्द्र ने सोमवार की दोपहर में उक्त मार्ग का निरीक्षण किया और रात्रि लगभग 8 बजे से 10 बजे के बीच उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवीण शंकर राय खनिज विभाग से एस के पाल पर्वेक्षक, व कोन थाना निरीक्षक विनोद सिंह चाचीकला चौकी इंजार्ज जय शंकर राय ने चांचीकला- कोन मार्ग के तेजुपाडे घाट से कोलुवानार बंधी के सड़क पर छापेमारी करते हुए बालू लेकर आ रही 16 ट्रकों पर कार्यवाई की वही इस छापेमारी की खबर जैसे ही ट्रक संचालकों तक पहुची तो ओभर लोड बालू लदी ट्रकों को लेकर आ रहे ट्रक ड्राईवर बीच रास्ते मे ही जगह जगह बालू गिरा कर भागने लगे वही जो भी गाड़िया परिवहन में थी उसमें से अधिकांश गाड़ियों का नम्बर प्लेट नही था जिस पर खनिज विभाग ने चेचिस नम्बर नोट करते हुए कार्यवाई की वही बिना नम्बर के गाड़ियों से क्षेत्र में भय व्याप्त है क्यो की यह गाड़ि यों की रफ्तार तेज होती है जिससे कहि भी दुर्घटना होने के बाद इनका पता लगा पाना मुश्किल होता है।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App