सोनभद्र

राष्ट्र निर्माताओं ने जगाई शिक्षा की आस, गाँव गाँव चल रहे मोहल्ला क्लास

दुद्धी, सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी में परिषदीय शिक्षकों ने कोरोना काल में बन्द विद्यालयों का बेहतरीन विकल्प मोहल्ला क्लास के रूप में प्रस्तुत किया है।क्षेत्र के परिषदीय शिक्षक दुर्गम व पिछड़े संबंधित ग्राम में जाकर कहीं पेड़ के नीचे तो कहीं खुले आसमान में शिक्षण कार्य कर रहे हैं।इस संबंध में उ0प्रा0वि0 बघाडू के अनुदेशक शिवनाथ व सुभाष यादव ग्राम बघाडू में, प्रा0वि0 घाटपिण्डारी के शिक्षक भोलानाथ संबंधित ग्राम में,प्रा0वि0 बहेराडोल के शिक्षक हृदय नारायण गिरि संबंधित ग्राम में,कंपोजिट स्कूल खोखा के शिक्षक सुबोधकांत वशिष्ठ खोखा में नियमित रूप से मोहल्ला क्लास लेते हुए देखा जा सकता है।सिर्फ यही नहीं ऐसे तमाम शिक्षक और भी हैं जिनके नाम स्थानाभाव से छूट रहे हैं।

इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने कहा कि वंचित व असहाय वर्ग के बच्चों को शिक्षा देना पुनीत कार्य है। कोरोना काल में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य पर प्रतिबंध लगा हुआ है ऐसे में शिक्षकों ने मोहल्ला क्लास का बेहतरीन विकल्प प्रस्तुत किया ।ऐसे सभी कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को साधुवाद।साथ ही ऐसे समय जब विद्यालय बन्द चल रहे हैं तब भी शासन के आदेशानुसार शिक्षक विद्यालय कायाकल्प व अन्य कार्य निरन्तर कर रहे हैं।जिन विद्यालयों में कोई समस्या आ रही हो तो संबंधित प्रधानाध्यापक तत्काल बीआरसी पर सूचित करें।वरिष्ठ शिक्षक श्री शैलेश मोहन ने कहा कि कोरोना काल में परिषदीय बच्चों की शिक्षा एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आयी किन्तु परिषदीय शिक्षकों ने इस चुनौती से डटकर मुकाबला किया है।एआरपी श्रवण कुमार,संतोष सिंह,अखिलेश कुमार, ऋषिनारायन यादव,मनोज जायसवाल ने कहा कि आधुनिक परिवेश में परिषदीय विद्यालयों की सूरत बिल्कुल बदल चुकी है।अब ऑनलाइन कार्यो,प्रशिक्षण,ऑनलाइन शिक्षण व मोहल्ला क्लास के माध्यम से निरन्तर शिक्षा का प्रवाह बना हुआ है।साथ ही शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों के सतत अनुश्रवण भी किये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
आईटीआई दुद्धी रोजगार मेला में 30 का हुआ चयन कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट महिला पहुंची सीओ दरबार थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई राजेश हत्याकांड: चार दोषियों को उम्रकैद एनडीपीएस एक्ट: दो दोषियों को 20- 20 वर्ष की कैद नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ का हुआ समापन कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाई न किये जाने पर महिला ने एसपी को भेजा पत्र म्योरपुर एयरपोर्ट की भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए अपर मंडलायुक्त ने किया दौरा जिलाध्यक्ष ने मिशन 2024 फतह करने के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान देने हेतु सम्मानित किए गए अरविंद गुप्ता
Download App