म्योरपुर मे किसानो ने सुना पी एम मोदी का भाषण
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) म्योरपुर मे पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल विहारी बाजपेयी के जन्म दिन पर सुशासन दिवस मानते हुए किसान संगोष्टी का आयोजन पूर्व सांसद अच्छे लाल खरवार और खण्ड विकास अधिकारी प्रदीप पांडेय ने दीप प्रजवलित कर किया ।और कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की सबसे बडा हितेषी और चिंक्तक है। अन्य राजनीतिक पार्टियां किसानो को गुमराह कर रहे है। कहा कि वक्त है आज यह समझने और चिंतन करने का की किसानों के बारे में कौन सोच रहा है। आखिर 60 सालों में सत्ता में रहकर एक पार्टी ने क्या किया किसानो के लिए। गोष्टी में लगभग दो हज़ार किसानों ने पी एम मोदी का प्रसारण भाषण सुना । प्रभागीय वनाधिकारी एम पी सिंह, सोनकरमौके पर दीपक सिंह लालता जायसवाल , सुजीत सिंह, सुजीत कुमार, डॉ विवेक सरोज ,सरोज देवी अजय सिंह, अरुण वर्मा,नरेंद्र सिंह सुरेन्द्र ,सुजीत कुमार आदि रहे।