सोनभद्र

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया दुद्धी कोतवाली का निरीक्षण

दुद्धी/सोनभद्र (मु. शमीम अंसारी/भीम जायसवाल)। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को दुद्धी कोतवाली का निरीक्षण किया। दुद्धी कोतवाली पहुंच कप्तान ने शस्त्रागार व अभिलेखों का विधिवत निरीक्षण किया। उन्होने एक-एक शस्त्रों की बारीकी से जांच की। अभिलेखों का अवलोकन करने के उपरांत मौके पर मिले शस्त्रों का मिलान कराया।
उन्होने बैरक की साफ सफाई , मेस में साफ सफाई व चबूतरे की मरम्मत, शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कर संतोष जताते हुये एसएचओ पंकज सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह को ताकीद दी कि प्रत्येक आरक्षी को शस्त्रों के चलाने के साथ-साथ खोलने, हल्की मरम्मत व स्प्रे आयलिंग का ज्ञान होना चाहिये। कप्तान श्री सिंह ने सीसीटीएनएस का भी जायजा लेते हुये महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने अपराध रजिस्टर 4 व ग्राम अपराध रजिस्टर 8 सहित 72 रजिस्टर का अवलोकन कर संतुष्टि जताई। नशे के खिलाफ नकेल कसने के लिये एसएचओ को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों से उन्होंने हथियारों के बारे में जानकारी भी ली।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App