सोनभद्र

समाजवादी किसान सभा द्वारा किसान घेरा कार्यक्रम नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरी मय देवरा में आयोजित किया गया

वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) नगवा ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरी मय देवरा में समाजवादी किसान सभा द्वारा शुक्रवार के दिन किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सपा के जिला अध्यक्ष श्री विजय यादव ने किसानों को संबोधित किया तथा काले किसान विरोधी कानून को वापस कराने के लिए किसानों का आवाहन किया। तथा धान खरीद मे केंद्रों पर हो रही अनियमितता की भी चर्चा की गई। श्री यादव द्वारा बताया गया कि इस सरकार ने किसानों के साथ बहुत छल कर रही है जिसे हम सब बरदास नही कर सकते। अभी किसानों की सक्रियता के चलते रावटसगंज में गया रतवल किसान सेवा केंद्र पर व्यापारी द्वारा धान खरीद कराने के शिकायत पर व्यापारी को मैं ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कराया गया था कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजमणि यादव रामलाल जायसवाल लक्ष्मण चंद्रवंशी कैलाश मौर्या सतनारायण मौर्या लक्ष्मण पाठक बबलू अमृतलाल रमेश मौर्या सद्दाम हुसैन विमला देवी आदि रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App