सोनभद्र

विवादित पट्टे की जमीन मे कब्जा अभियान ,संघर्ष की आशंका

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) विवादित पट्टे की जमीन मे कब्जा अभियान ,संघर्ष की आशंका। बाजार स्थित रेणुकूट बीजपुर मार्ग पर बेशकीमती जमीन मे रात को युद्धस्तर पर भवन निर्माण कार्य चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार लगभग 1985 में एनटीपीसी रिहंद प्रबन्धन ने विस्थापित परिवारो को चालीस फिट बाई 60 फिट का आवासीय पट्टा आवंटित किया था। कुछ जगह नाम में हेराफेरी कर शुरू से ही विवाद को जन्म दिया गया मामला विवाद के कारण उच्च न्यायालय में चल रहा था लेकिन इस बीच कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुये बाजार मे एक प्लाट पर निर्माण कार्य हो रहा है जबकि यह नम्बर दूसरे के नाम आवंटित है अन्य पड़ोसी पट्टेदार भी दूसरे पक्ष का ही प्लाट बता रहे है। इस बीच दूसरा पक्ष भी अपना कोर्ट का आदेश और कागजात और पट्टा दिखा कर निर्माण कार्य न कराये जाने की गुहार करता रहा लेकिन विवाद सुलझ नही पाया। सूत्रो की माने तो बीजपुर में उपजे अधिकांश जमीनी विवाद मे उक्त भू माफिया की दखलंदाजी से हर कोइ रहवासी परेशान है। स्थानीय प्रबन्धन भी विवादित स्थान पर दूसरे पक्ष का ही प्लाट बता रहा है। सवाल उठता है कि अगर सब कुछ ठीक है तो निर्माण कार्य रात मे क्यो हो रहा है। बाजार के रहवासियो सहित ग्रामीणो की मांग है कि प्रशासन को तत्काल हतक्षेप कर उपजे जमीनी विवाद में शांत करा कर शांति का माहौल बनाने की कोशिश करनी चाहिये। इस बाबत उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार से जब बात की गइ तो उन्होने कहा कि उक्त प्लाट का सत्यापन कराया जायेगा और गलत व्यक्ति का निर्माण नही होने दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
घोरावल अनुराग पाल हत्याकांड के फरार आरोपी को अंजनी राय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे 50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर
Download App