सोनभद्र
कलकल्ली बहरा प्रथम इंग्लिश मीडियम दुद्धी में पहुँचे बीएसए सोनभद्र
दुद्धी,सोनभद्र। स्थानीय ब्लाॅक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कलकलीबहरा प्रथम इंग्लिश मीडियम में बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र गोरखनाथ पटेल ने विद्यालय का दौरा कर कायाकल्प कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्था से संतुष्ट होते हुए विद्यालय की व्यवस्था की प्रशंसा की। विद्यालय में संचालित पुस्तकालय, हरे-भरे परिसर में वृक्षारोपण, अभिलेखीय दस्तावेजों का निरीक्षण कर यूं ही सतत आगे बढ़कर कार्य करने की के लिए सराहना किया। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार, एनपीआरसी मुसई राम, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार, हरे राम, विनय कुमार समेत तमाम अभिभावक बंधु मौजूद उपस्थित रहें।