विन्ध्य कन्या पी0जी कालेज राबर्ट्सगंज द्वारा गरीब असहायो को विवरण किया कम्बल
गुरमा,सोनभद्र(ओम प्रकाश गुप्ता)माँ शारदा शिक्षा एव सेवा ट्रस्ट विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर कालेज के ट्रस्टी अजय कुमार सिंह के सौजन्य से ग्रामीणों अंचलों में बढ़े ठंड और कनकनी को देखते हुए सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रजधन में गरीब,असहाय व जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया।वहीं कम्बल मिलने पर गरीब,असहाय,बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी दीखी।कम्बल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव कमलेश उर्फ नेता यादव ने संस्था के द्वारा सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा की गरीबों असहाय को सेवा करना नर नारायन की सेवा के समान है।
तमाम क्षेत्रों के गरीब असहाय तबके लोगो को संस्था व मेरे द्वारा सेवा किया जाता रहेंगा कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्य डा0 अंजली विक्रम सिंह ने लोगो को जरूर के हिसाब से चट्टी चौराहों पर अलाव जाने की व्यवस्था करने को भी कहा गया। इससे गरीब असहायो को राहत मिलेगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से रधुनाथ प्रताप इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह,महुआँव कला प्रधान परमेश्वर यादव,बेलकप प्रधान धर्मेन्द्र कुमार मौर्य,अमरनाथ सिंह,आजाद कुशवाहा,आदि लोग मौजूद रहे।