पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया म्योरपुर थाना का औचक निरिक्षण
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरी) पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया म्योरपुर थाना का औचक निरिक्षण। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, मेस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण कर थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखते हुये समय समय पर सम्पूर्ण परिसर को सैनेटाइज करने तथा कार्यालय के अभिलेखो का बेहतर व व्यवस्थित रखर खाव करते हुए उनको अद्यावधिक रखने हेतु एसएचओ अजय सिंह को निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त नियमित रुप से आवश्यकतानुसार प्रभावी काम्बिंग, जन चौपाल,पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित करते हुए थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस अवसर पे क्षेत्राधिकारी दुद्धी, म्योरपुर एसएचओ से अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण मौजूद रहे।