अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सुबह लगभग आठ बजे सोनपुल पर डाला से रावट्सगंज की तरफ जा रहे एक बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया|
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामजी सिंह पुत्र अज्ञात उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी बिरधी रावट्सगंज शनिवार की सुबह रावट्सगंज की तरफ जा रहा थे जैसे ही सोनपुल पर पहुंचे कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई सुचना के लगभग 30 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया| गौरतलब है कि सोन नदी पर पुराना पुल आए दिन किसी न किसी खराबी की वजह से बंद रहता है जिसकी वजह से नए पुल से ही वाहनों का आवागमन का विकल्प बचता है जिसकी पटरी ना के बराबर है यही नहीं पुल पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे या तो धराशाई हो चुके हैं या उनमें लगे बल्ब ही फ्यूज हो चुके हैं पुल पर रात के समय लाइट जलती ही नहीं वैसे भी इस समय ठंड के दिनों में बोर के समय कोहरे के कारण 10 फीट दूरी पर आ रहा वाहन भी नजर नहीं आता जिसके वजह से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं नगर के तमाम जनप्रतिनिधियों नेताओं समाजसेवी लोगों ने समय-समय पर शासन प्रशासन को बार-बार सूचित किया जाता रहा है कि पुराने पुल का या तो मरम्मत करा कर के चालू करा दिया जाए या तो नए पुल के निर्माण के लिए ही प्रयास हो लेकिन नया पुल बनना तो दूर पुराने पुल की मरम्मत तक नहीं कराई जा पा रही है वही निर्बल इंडियन शोषित अपना निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रोहित बिंद ने इस बाबत पुनः जिला अधिकारी महोदय को कुल की समस्याओं को लेकर अवगत कराया है।