सोनभद्र

अधिकारियों की मनमानी , सरकार की हो रही बदनामी

(दुद्धी)सोनभद्र= रिहन्द सुपर थर्मल पावर परियोजना रिहन्द नगर बीजपुर के विस्थापित परिवारों को आवास हेतु पुनर्वास पट्टा की भूमि तत्समय दुद्धी के परगनाधिकारी द्वारा निर्धारित कर आवंटित किया गया था जिसमे 437 रामलल्लू पुत्र गनपत, 438 रामजी पुत्र शंखू, 465 मानमति पत्नी जमुना 469 रिचकी पत्नी रामचरित्र 470 रुक्मणी पत्नी गंगा राम को आवंटित है465 ,469 व 470 जमुना गुप्ता व उनके परिवार से सम्बंधित है जमुना गुप्ता व उनके परिवार के लोग अपने अपने पट्टे पर काबिज दाखिल है अब उनकी कुदृष्टि रामलल्लू पुत्र गनपत प्लाट संख्या 437 व रामजी पुत्र संखू प्लाट संख्या 438 पर पड़ी हुई है जबकि इस बात की पुष्टि लेखपाल , थानाध्यक्ष मौके पर जाकर कर चुके हैं कि 437 व 438 जमुना गुप्ता व उनके परिवार के किसी सम्बन्धी की नही है, लेकिन कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से जमुना गुप्ता को 437 व 438 पर कब्जा कराने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी सफाई मजदूरों के द्वारा आज कराई जा रही हैं इससे आर्थिक रूप से कमजोर रामलल्लू व रामजी के परिवार के लोग भयभीत है कि अपने प्लाट पर पैसे के दम पर कब्जा न कर ले उनका कहना है कि यदि हमलोगों के पास पैसा होता तो हमलोग भी अपना मकान बनवा लिए होते लेकिन धनाभाव के कारण उक्त लोगो की नजर 437 व 438 नम्बर प्लाट पर पड़ी है।इस सन्दर्भ में तहसील दिवस में भी पत्र दिया गया है।।परिवार के लोगो ने जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगायी है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर कब्जा करने के प्रयास को रोका जाए जिससे सरकार की बदनामी न हो।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
50 लाख के गाजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार नवदेवी सम्मान समारोह में जनसेविका सावित्री देवी हुई सम्मानित चोरी की 5 बाइक के साथ 4 शातिर वाहन चोर को राजेश सिंह ने किया गिरफ्तार राजकीय महाविद्यालय में नकल करते छात्र पकड़ा गया, रिस्टीकेट रमजान मुबारक के मुकद्दस माह का दिखा चांद, रोजा शुरू जल संरक्षण में उल्लेखनीय प्रयासों के लिए हिण्डाल्को को आई सी सी द्वारा किया गया सम्मानित भाकपा का प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर असमय ओलावृष्टि और भारी बरसात से हुई किसानों की क... सागोबांध शक्ति केंद्र पर भाजपा पदाधिकारियो ने पन्ना प्रमुख बूथ अध्यक्ष को दी जानकारी श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां पार्वती और शिव चरित्र का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव विभोर बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक की मौत दुसरा घायल
Download App