सोनभद्र
म्योरपुर ब्लॉक समेत सैकड़ों गांव में बिजली आपूर्ति ठप

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरी)
पिपरी से नधिरा के बीच 33केबी लाइन में आई खराबी के कारण 24 घण्टे तक आपूर्ति ठप होने से म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय समेत बभनी ब्लॉक के सभी गांवों में आपूर्ति ठप है।बिजली विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल हो सकेगी।ग्रामीण शिवदास भोला सुग्रीव सपत उमेश अमन ने बताया कि सरकार ने किरोसिन भी बन्द कर दिया और बिजली आपूर्ति ठप होने से सैकड़ो गांव में लोग अंधेरे में रह रहे हैं। आरोप लगाया कि अधिशासी अभियंता की अनदेखी से आपूर्ति निरन्तर और समय से नहीं मिल पा रही है।