किसान सेवा सहकारी समिति पर बोरे के अभाव में दो दिन से धान की खरीदारी ठप
करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)
किसान सेवा सहकारी समिति करमा पर बोरे के अभाव में दो दिनों से धान की खरीद ठप होनें से किसान टैक्टर पर धान रखकर परेशान हैं किसान बरसाती से धान को ढककर रखें है पानी से बचाने के लिए लेकिन ठंड में उन्हें रात गुजारनी पड़ रही है भारतीय किसान संघ के जिलामहामंत्री प्रभुपाल ने कहा कि किसान धान बेचने हेतु चिन्तित व परेशान हैं राम अवध मौर्य,शिव प्रसाद यादव, सूर्य प्रकाश, रामतपस्या,हंसलाल मौर्य,रामलंक्षन परम हंस मौर्य आदि किसान धान को लेकर परेशान नजर आये समिति के सचिव बिनोद शंकर मौर्य का कहना है।
कि183किसानों का8508कुन्तल80किलो खरीद की गयी है50किसानों का कुल50लाख29हजार भुगतान किया जा चूका है133किसानों का एक करोड़8लाख65हजार भूगतान बाकी है उन्होंने कहा कि बोरे के लिए पी सी एफ प्रबंधक को सूचना दे दी गई है बोरा आने पर खरीद शुरू कर दी जायेगी।