सोनभद्र

किसान सेवा सहकारी समिति पर बोरे के अभाव में दो दिन से धान की खरीदारी ठप

करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)
किसान सेवा सहकारी समिति करमा पर बोरे के अभाव में दो दिनों से धान की खरीद ठप होनें से किसान टैक्टर पर धान रखकर परेशान हैं किसान बरसाती से धान को ढककर रखें है पानी से बचाने के लिए लेकिन ठंड में उन्हें रात गुजारनी पड़ रही है भारतीय किसान संघ के जिलामहामंत्री प्रभुपाल ने कहा कि किसान धान बेचने हेतु चिन्तित व परेशान हैं राम अवध मौर्य,शिव प्रसाद यादव, सूर्य प्रकाश, रामतपस्या,हंसलाल मौर्य,रामलंक्षन परम हंस मौर्य आदि किसान धान को लेकर परेशान नजर आये समिति के सचिव बिनोद शंकर मौर्य का कहना है।

कि183किसानों का8508कुन्तल80किलो खरीद की गयी है50किसानों का कुल50लाख29हजार भुगतान किया जा चूका है133किसानों का एक करोड़8लाख65हजार भूगतान बाकी है उन्होंने कहा कि बोरे के लिए पी सी एफ प्रबंधक को सूचना दे दी गई है बोरा आने पर खरीद शुरू कर दी जायेगी।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल जी का हुआ भव्य अभिनंदन इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने जरूरतमंद लोगों मे बांटे खाने के पैकेट भागवत अमृत है, इसका जो पान करे उसका जीवन धन्य हो जाता है- देवी सत्यार्चा जी दुद्धी नगर विकास का वृहद खाका तैयार कराकर शीघ्र ही पहनाया जाएगा अमलीजामा-भाजपा जिलाध्यक्ष विषाक्त पदार्थ के सेवन से विवाहिता हुई अचेत शैक्षिक व संगठित किये बिना समाज का उत्थान सम्भव नही-नंदलाल जी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल पुलिस व पीएसी बल संग की काम्बिंग प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंक के प्रबंधक शा... हथिया नक्षत्र की बारिश ने धान की खेती से चूकने वाले किसानों को गेंहू की फसल के लिए जगाई आस रायपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो पिकअप को...
Download App