सोनभद्र

द्वार पूजा के समय दुल्हन ने वरमाला तोड़ फ़ेंका शादी से किया इनकार बारात बैरंग वापस

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) बीजपुर थाना क्षेत्र के नेमना गाँव से एक बारात रविवार की शाम पिंडारी गाँव के टोला संचिराडाड गयी थी जहाँ एक तरफ लड़की पक्ष के लोग बारात के स्वागत में लगे हुए थे तो दूसरी तरफ शहनाई बज रही थी महिलाएं मंगल गीत गा रही थी और द्वार पूजा का रस्म चल रहा था। इसी बीच दूल्हे और दुल्हन को स्टेज पर जयमाला रस्म के लिए लाया गया जहाँ दोनो के हाथ मे वरमाला देकर एक दूसरे के गले मे पहनना था कि इसी बीच दुल्हन का मिजाज बिगड़ गया और आव देखा न ताव जयमाला स्टेज पर ही दुल्हन ने वरमाला तोड़ कर फेंक दिया और बुदबुदाते हुए सजे सजाये मंच से उतर कर घर के अंदर चली गयी और बारात में आए दूल्हे के साथ शादी करने से साफ इंकार कर दिया। इस बाबत ग्राम प्रधान धीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि नेमना गाँव से युवक की शादी पिंडारी गाँव के टोला संचिरडाड निवासी व्यक्ति की बिटिया के साथ पहले से तय हुई तिथि के अनुसार रविवार को बारात आयी जहां द्वार पूजा रस्म के समय ही लड़की ने वरमाला तोड़ कर फेंक दिया और शादी करने से साफ मना कर दिया। पहले घराती और बाराती के बुजुर्ग लोग लड़की को काफ़ी समझाने की कोशिश किये लेकिन दुल्हन अपने इरादे से जरा भी टश में मश नहीं हुई और एक स्वर में शादी से इनकार कर करती रही। इसी बीच किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी मौके पर पहुँची बीजपुर पुलिस और ग्राम प्रधान पिंडारी धीरेंद्र जायसवाल ने लड़की को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन बात नही बनी और दुल्हन ने शादी करने से साफ मना कर दिया । उधर दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारात में आये लोगों का दुखी मन से खूब आदर सत्कार कर बारात को बगैर शादी के ही बैरंग वापस कर दिया। उधर इस बाबत प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव से जब जानकारी ली गयी तो उन्हों ने बताया कि लड़की को बहुत समझाने की कोशिश की गई लेकिन बात नही बनी वैसे भी बालिग लड़की है पुलिस जोर जबरदस्ती कर शादी नही करा सकती है। जनचर्चा के अनुसार लड़की पहले से ही शादी से मना कर रही थी। बहरहाल सोमवार की सुबह उक्त शादी और बारात का बैरंग वापस आना जगह जगह चर्चा का विषय बना हुआ है लोग तरह तरह की बाते कर चटकारे लेते रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल अनपरा आगमन पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के बोल कार्यकर्ता ही संगठन की बुनियाद पुराने कार्यकर्ताओं को मिलेगा ... ट्रैक्टर से दबकर बाईक सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत मां काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति का हुआ गठन, प्रवेश गुप्ता बने अध्यक्ष सोनभद्र जिले मे जल्द ही किसी महिला दरोगा को मिल सकता है किसी थाना का कमान चोरों ने गुमटी से सामान सहित नगदी किया गायब श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व मण्डल प्रवासी प्रभारी ने किया बूथ सत्यापन का कार्य
Download App