सोनभद्र
मारूति वैन के चपेट में आने से बृद्ध घायल
करमा सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)
थाना क्षेत्र करमा के भरकवाह गांव के समीप शुक्रवार को12बजे दोपहर पेट्रोल पंप के सामने मारूति बैन के चपेट में आने से बृद्ध घायल हो गया घटना के बाद आस पास के लोगों ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया प्रभारी डॉक्टर ममता सिंह ने बताया कि बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया जानकारी के अनुसार सर व पैर में चोट आई है।
जड़ेरुवा गांव निवासी गिरिजा उम्र लगभग68सायकिल से अस्पताल दवा लेने आया था दवा लेकर घर वापस जा रहा था कि पीछे से मारूति बैन टक्कर मारते हुए निकल गई परिजनों को सूचना दे देकर लोगों ने अस्पताल पहुचाया।