सोनभद्र (नौशाद अन्सारी/गुड्डू मिश्रा) 50 लाख के हेरोइन के साथ 3 तस्कर को स्वाट, एसओजी टीम व चोपन पुलिस ने किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिले मे आते ही नशे के सौदागरो पे बड़ा हमला बोला है।नये पुलिस अधीक्षक के आये अभी 24 घंटे भी नही हुये है लेकिन उनके द्वारा नशे के सौदागरो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नशे के सौदागरो की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिये स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह,चोपन एसएचओ नवीन तिवारी, एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी,चोपन एसएसआइ अवधेश यादव के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी थी।
यह टीम चोपन मे वांछित अपराधियों की धड़ पकड़ हेतु मौजूद थी।इस टीम को बजरिये मुखबिर के द्वारा सूचना मिला के 3 तस्कर हेरोइन के साथ बग्घानाला के तरफ आ रहे है।अभी तक इस दी जाये तो आरोपी पकड़े जा सकते है।इस सूचना पर कारवाइ करते हुये 3 व्यक्तियो को 500 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ लिया गया।हेरोइन की कीमत 50 लाख है। पकड़े गये आरोपियों के नाम नीरज सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी सरसो मड़िहान, महेश बिन्द पुत्र राधेश्याम निवासी सरसो मड़िहान, रवि सोनकर पुत्र कमला सोनकर निवासी रायपुर कोटवा शाहगंज है।
50 लाख के हेरोइन का खुलासा करने वाली टीम मे स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह,चोपन एसएचओ नवीन तिवारी,एसओजी प्रभारी अमित त्रिपाठी,चोपन एसएसआइ अवधेश सर्विलांस प्रभारी सरोजमा सिंह,कांस्टेबल जगदीश मौर्या, अरविन्द सिंह,हरिकेश यादव,जितेन्द्र यादव,सौरभ राय,दिलीप कश्यप,प्रकाश सिंह,प्रमोद यादव, विवेक दुबे,अनुप सिंह शामिल थे।
इस सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।