सोनभद्र
वनभूमि पर हो रहे अतिक्रमण को वन विभाग के अधिकारियों ने हटवाया
दुद्धी,सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में वनभूमि के जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को वन विभाग व पुलिस की टीम ने हटवाया। वन विभाग द्वारा हो रहे कार्यवाही से नाराज ग्रामीणों ने रोकने की बात वन विभाग के अधिकारियों से किया पर अतिक्रमण को हटाया गया।
वन क्षेत्राधिकारी बघाडू रूप सिंह ने बताया कि बघाडू गांव के निवासी द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत किया गया था, कि वन भूमि के जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है। जिसपर कार्यवाही करते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने इसके पूर्व में कार्यवाई किया था। दुबारा बनारसी व प्रेम देव निवासी बघाडू ने वन भूमि पर घर बनाकर टिन का सेड लगाया था जिसे कार्यवाई करते हुए वन विभाग के टीम ने दीवाल गिराकर अतिक्रमण से मुक्त किया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।