लव वर्मा को मिला दिव्यांग रत्न पुरस्कार
सोनभद्र (राम आशीष यादव) दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया ( नीति आयोग – भारत सरकार ) द्वारा संचालित भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के उपकप्तान लव वर्मा को उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन राजस्थान सरकार द्वारा पंजीकृत राष्ट्रीय सम्मान दिव्यांग रत्न सम्मान 3 दिसम्बर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया पहले ये कार्यक्रम राजस्थान के अजमेर में होना था किंतु कोविड के कारण इसे ऑनलाइन माध्यम से किया गया । उम्मीद हेल्पलाइन फाउंडेशन के अध्यक्ष उत्तम जैन ने बताया कि सम्पूर्ण देश से 600 सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजनों द्वारा आवेदन किया गया था जिसमें से 111 प्रतिभाओं का चयन किया गया जिसमें यूपी के जनपद सोनभद्र के लव वर्मा का उनके खेल के प्रति सदैव समर्पित रहने एवं जनपद सोनभद्र जैसे पिछड़े जनपद में रहकर वहाँ के छोटे-छोटे बच्चों को क्रिकेट प्रशिक्षण देकर वहाँ की प्रतिभाओं को निखारने के कार्य के कारण चयन समिति द्वारा इनका चयन किया गया है ।
देश के लिए 8 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, सितंबर माह में ही लव वर्मा को राष्ट्रीय स्वर्ण भारत खेल रत्न भी मिला था । दिव्यांग रत्न मिलने से अनपरा व जनपद वासियों में हर्ष व्याप्त है।